Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअयोध्या राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियों के बीच पुजारी प्रदीप...

अयोध्या राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियों के बीच पुजारी प्रदीप दास कोरोना संक्रमित

अयोध्या:(जेएनआई) रामनगरी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के भूमि पूजन की तैयारियों के बीच में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार का भी कहर बरपा है। यहां श्रीराम जन्मभूमि परिसर में कोरोना की चपेट में सहायक पुजारी प्रदीप दास आ गए हैं। इसके साथ ही यहां सुरक्षा में तैनात 16 पीएसी के जवान भी कोरोना पॉजिटिव हैं। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन भले ही पांच अगस्त को होगा, लेकिन उत्सव तीन से ही शुरू हो जाएगा।
रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के शिष्य प्रदीप दास यहां पर पूजन का काम कराते हैं। अब यहां पर तेजी से राम जन्मभूमि परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है। इसके साथ ही पुजारी तथा पीएसी के 16 जवानों को क्वॉरंटाइन किया गया है।
अयोध्या में राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है। वह प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के शिष्य हैं। श्रीराम जन्मभूमि में प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के साथ चार पुजारी राम लला की सेवा करते हैं। इन्हीं चार पुजारियों में से एक पुजारी प्रदीप दास की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। उनको होम क्वॉरंटीन कर दिया गया है। इसके साथ ही यहां पर श्रीराम जन्मभूमि की सुरक्षा में लगे 16 पीएसी के जवानों को भी क्वॉरंटीन किया गया है।
कोरोना वायरस के संक्रमण के कहर के बीच अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम पर कोरोना संकट मंडराने लगा है। यहां पर पांच अगस्त को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का भूमि पूजन कार्यक्रम हैं। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी मंदिर की नींव पूजन के साथ शिलान्यास भी करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के नामचीन दो सौ लोग शिरकत करेंगे।
कोरोना के कारण भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए जन्म भूमि परिसर में 50-50 लोगों के अलग-अलग ब्लॉक में करीब 200 लोग मौजूद होंगे। 50 की संख्या में देश के बड़े साधु-संत मौजूद रहेंगे, 50 की संख्या में देश के बड़े नेता और आंदोलन से जुड़े लोग रहेंगे। इनमें पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के मार्गदर्शक मंडल में शामिल डॉ. मुरली मनोहर जोशी भी रहेंगे। इनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह भी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments