फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मुख्य विकास अधिकारी डॉ० राजेन्द्र पैंसिया नें बाल संप्रेषणगृह का औचक निरीक्षण किया| इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिये| सीडीओ के निरीक्षण से हड़कंप मच गया|
बुधवार को तेज बरसात के बाबजूद भी सीडीओ याकूतगंज के जखा स्थित बाल संप्रेषण गृह पंहुच गये| उन्होंने पूरे परिसर में घूमकर निरीक्षण किया| इस दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि ओपन जिम व झूला लगाया जाए| इस दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालय की व्यवस्था परखी|
सीडीओ ने जिला कमान्डेंट होमगार्ड कार्यलय में मास्क वितरित किये| कमान्डेंट शैलेद्र सिंह आदि रहे|