फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) घर से दवा लेनें के लिए निकली वृद्धा की नकदी लूटकर भाग रहे टप्पेबाजों ने उसके साथ मारपीट कर दी| मौके से निकल रहे ग्रामीण उसे सीएचसी ले गये| जहाँ से उसे लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया| लोहिया अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया|
थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम भुडिया भेडा निवासी 60 वर्षीय मुन्नी देवी पत्नी रतिपाल बुधवार को फर्रूखाबाद दवा लेनें के लिए निकलीं थी| वापसी में पांचाल घाट पुलिस चौकी एक निकट मुन्नी देवी घर जाने के इंतजार में खड़ी थी| उसी दौरान दो युवक आ गये| जिन्होंने मुन्नी देवी के ब्लाउज में रखी पर्स छिनने का प्रयास किया|
जिसके बाद एक बदमाश को मुन्नी देवी नें पकड़ लिया| जिससे दूसरे उसके साथी नें वृद्धा के साथ मारपीट कर दी और वह नकदी लेकर फरार हो गये| घटना के बाद मौके से निकल रहे कुछ ग्रामीणों नें उसे सीएचसी राजेपुर ले जाकर भर्ती कराया| लेकिन हालत नाजुक होनें पर उसे लोहिया अस्पताल के लिए डॉ० अंशुल नें रिफर कर दिया|
जिसके बाद लोहिया अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया| मृतका के परिजनों नें बताया कि उनके पति की पेंशन पीएनबी फतेहगढ़ में आती थी| उन्होंने पेंशन का पैसा भी निकाला था| मौके पर केबल 20 रूपये मिले| अन्य नकदी गायब मिली|
वृद्धा से हुई टप्पेबाजी सोती रही पुलिस
जिले में अपराधी कितने बेखौफ हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पुलिस चौकी पांचाल घाट के निकट घटना होती रही लेकिन पुलिस को भनक तक नही लगी| अब पुलिस अपनी कमी छुपाने का तरीका इजात कर रही है| फिलहाल अभी परिजनों की तरफ से तहरीर नही दी गयी है|
सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ ने जेएनआई को बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है| महिला की मौत कैसे हुई है यह पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा| फिलाहल अभी परिजनों ने तहरीर नही दी है|
पुलिस चौकी के निकट टप्पेबाजों की मारपीट से गंभीर वृद्धा की मौत
RELATED ARTICLES