Wednesday, January 8, 2025
spot_img
HomeCRIMEफांसी पर झूलता मिला खेत की रखवाली करने गया किसान

फांसी पर झूलता मिला खेत की रखवाली करने गया किसान

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज प्रतिनिधि) बीती रात मक्के के खेत में रखवाली के लिए गये ग्रामीण का शव खेत की  मचान में फांसी पर झूलता मिला| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम चाँदपुर निवासी 40 वर्षीय सुभाष कठेरिया बीती रात मक्के की फसल की रखवाली करने खेत पर गया था| सुबह तक घर ना आने पर परिजनों नें उसकी तलाश तेज की| उसी दौरान गाँव के ही रामशरण नें परिजनों को सूचना दी कि सुभाष खेत में बनी मचान में फांसी पर लटका हुआ है| जिसके बाद परिजन मौके पर आ गये|
सूचना मिले पर सीओ सोहराब आलम, थानाध्यक्ष आरके शर्मा फोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने पड़ताल की | जिसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments