Wednesday, January 8, 2025
spot_img
HomeCRIMEफर्जी हाईकोर्ट के जज की पत्नी को भी पुलिस नें उठाया, एसडीएम...

फर्जी हाईकोर्ट के जज की पत्नी को भी पुलिस नें उठाया, एसडीएम ने दी तहरीर

फर्रुखाबाद:(राजेपुर/नगर प्रतिनिधि) पुलिस ने पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा के सख्त रुख के बाद फर्जी जज की पत्नी को भी पुलिस नें उठा लिया| पुलिस ने एक ओमनी कार भी बरामद की है|

फर्जी हाईकोर्ट का जज बनकर एसडीएम अमृतपुर विजेंद्र कुमार और जिले एक अन्य अधिकारीयों को अपना काम कराने के लिए हनक दिखाने वाले ग्राम बदनपुर निवासी प्रदीप चौहान पुत्र मुन्ना सिंह हाल निवासी आवास विकास को एसडीएम अमृतपुर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था| जिसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा ने खुद थाने जाकर आरोपी से पूंछतांछ की| जिसके बाद एसपी नें कार्यवाही के संकेत दिये|
जिसके बाद थानाध्यक्ष राजेपुर जयंती प्रसाद गंगवार, स्वाट टीम प्रभारी दिनेश गौतम नें फोर्स के साथ आरोपी के घर दबिश दी और उसकी पत्नी को भी हिरासत में ले लिया| उसे पुलिस थाना राजेपुर ले गयी| एसडीएम नें पुलिस को तहरीर दी| जिसमे उन्होंने कहा कि उनके पास एक फोन आया कि वह लखनऊ हाई कोर्ट का जज अमर सिंह चौहान बोल रहा है| उसने एक पट्टे की भूमि को सम्बन्धित के नाम आबंटित करने को ना ना करने पर धमकी दी| जिसके बाद शक होनें पर जिसके बाद राजस्व निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह और क्षेत्रीय लेखपाल पवन कुमार नें पूरे प्रकरण की जाँच की तो पता चला कि जज कोई और नही प्रदीप कुमार चौहान हैं|
थानाध्यक्ष जयंती प्रसाद गंगवार नें बताया कि तहरीर मिल गयी है| मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी|
पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें  जेएनआई को बताया कि आरोपी खुद को जज और पत्नी को मजिस्ट्रेट बनाकर जाल बुनता था| जिसके चलते पत्नी से भी पूंछतांछ की जा रही है| सही तथ्य प्रकाश में आने पर विधिक कार्यवाही होगी| 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments