Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEअस्पतालों में सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार देख भड़के सीएम

अस्पतालों में सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार देख भड़के सीएम

फर्रूखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) लॉकडाउन खुलने के बाद सहूलियत मिली तो निजी अस्पतालों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ने लगीं। कुछ निजी अस्पतालों के अंदर और बाहर की व्यवस्था देख ऐसा लगता है कि कोरोना का खौफ खत्म हो गया है। सिटीमजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य नें कड़ी चेतावनी दी है|
मंगलवार को नगर मजिस्ट्रेट नें आवास विकास क्षेत्र के अस्पतालों में दौरा किया| जहाँ कई जगह पर उन्हें भीड़ देख उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की| अब किसी को मास्क, सैनिटाइजर की जरूरत नहीं है। मरीज-तीमारदार सटकर खड़े दिखे। कुछ अस्पताल संचालकों ने अंदर बेहतर व्यवस्था का दावा किया, लेकिन अस्पताल के बाहर की व्यवस्था कोविड-19 प्रोटोकाल के खिलाफ मिली।
सबसे जरूरी मानक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कहीं नहीं मिला, जबकि इमरजेंसी सेवा शुरू करने से पहले निजी अस्पताल संचालकों ने सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से अनुपालन का भरोसा दिलाया था। यह भरोसा कागजों तक सिमटा है। नगर मजिस्ट्रेट ने कड़ी चेतावनी दी| उन्होंने कहा कि यदि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही हुआ तो कार्यवाही की जायेगी|
तीमारदारों और अस्पताल कर्मियों में मारपीट 
लोहिया अस्पताल के सामने एक हड्डी के अस्पताल में अस्पताल कर्मी और तीमारदारों में मारपीट हो गयी| जिसके बाद आवास विकास चौकी पुलिस मौके पर पंहुची| मरीज  के परिजनों नें अस्पताल कर्मियों के खिलाफ तहरीर दी|
चौकी इंचार्ज ने बताया कि तहरीर मिली है| जांच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments