Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEएएसपी सहित 60 के हुए कोरोना सैम्पल, फॉलोवर की पत्नी सहित दो...

एएसपी सहित 60 के हुए कोरोना सैम्पल, फॉलोवर की पत्नी सहित दो निकले पॉजिटिव

फर्रुखाबाद:(कमालगंज प्रतिनिधि) अपर पुलिस अधीक्षक सहित कुल 60 लोगों ने अपने कोरोना सैम्पल कराया|जिसमे से फॉलोवर की पत्नी सहित दो पॉजिटिव निकले है|
दरअसल थाने के फॉलोवर ओमप्रकाश कोरोना पॉजिटिव मंगलवार को निकले| जिससे थाना पुलिस में हड़कंप है| मंगलवार को सीएचसी पंहुचे अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप के साथ ही अन्य पुलिस कर्मियों सहित 60 लोगों के नमूने लिए गये| जिसमे से कोरोना पॉजिटिव फॉलोवर ओमप्रकाश की पत्नी रजनी के साथ ही शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अढतियान निवासी एक युवक पॉजिटिव निकला|
सीएचसी प्रभारी सोमेश अग्निहोत्री नें जेएनआई को बताया कि कुल 60 सैम्पल लिए गये| 2 कोरोना पॉजिटिव मिले है| जबकि 58 जांचे लखनऊ भेजी गयीं है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments