Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeACCIDENTहाई-वे पर ट्रक की टक्कर से बाइक सबार सरदार की मौत, दो...

हाई-वे पर ट्रक की टक्कर से बाइक सबार सरदार की मौत, दो घायल

फर्रुखाबाद:(राजेपुर/नगर प्रतिनिधि) हाई-वे पर सोमवार को दोपहर तेज रफ्तार ट्रक नें बाइक सबार को  जोरदार टक्कर मार दी| जिससे बाइक सबार सरदार की मौत हो गयी| जबकि दो जख्मी हो गये|
जनपद रामपुर के सिंहापुर निवासी 40 वर्षीय सतनाम सिंह पुत्र दर्शन सिंह अपने पुत्र के साले 30 वर्षीय गुरुबिंदर सिंह के साथ मोहम्मदाबाद जा रहे थे| विगत लगभग एक महीने पर दर्शन सिंह की कंबाइन से एक बालक की मौत हो गयी थी| जिसके सिलसले में वह कोतवाली जा रहे थे|
सोमवार दोपहर बाद थाना राजेपुर क्षेत्र के इटावा-बरेली हाई-वे पर ग्राम निबिया के निकट सामने से जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाद ट्रक भी पेंड से जा टकराया|  जिससे बाइक सबार सतनाम और ट्रक परिचालक हरिहर सिंह निवासी भरतपुर थाना मिर्जापुर जिला शाहजहांपुर को गंभीर चोट आयी| उन्हें लोहिया अस्पताल भेजा गया| जहाँ सतनाम को मृत घोषित कर दिया गया|
थानाध्यक्ष जयंती प्रसाद गंगवार नें बताया कि जाँच की जा रही है|  ट्रक और उसका चालक पुलिस ने कब्जे में ले लिया है| तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments