Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS2844 शिक्षकों की लम्बित जांच जल्द पूर्ण ना होनें से डीएम सख्त

2844 शिक्षकों की लम्बित जांच जल्द पूर्ण ना होनें से डीएम सख्त

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने बीएसए कार्यालय का औचक निरीक्षण सोमवार को दोपहर में किया| जिससे हड़कंप मच गया| डीएम नें 2844 शिक्षकों की लंबित जांचों को जल्द पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिये|
सोमवार दोपहर डीएम बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय आ धमके| जिससे अफरा-तफरी मच गयी| उन्हें निरीक्षण के दौरान वित्तीय वर्ष 2020—2021 की फाइल में शिक्षकों के जीपीएफ की एंट्री नही मिली| जिस पर वह खफा हो गये| उन्होंने पटल सहायक आशीष ​दीक्षित से स्पष्टीकरण माँगा| समस्त पटल सहायकों की ​पट्टिकाएं बनवाने के निर्देश दिये|
डीएम को कार्यालय के परिसर में गंदगी व झाड़ियाँ मिलीं| उन्होंने युद्धस्तर पर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये| सफाई के बाद वृक्षारोपण कराने के भी निर्देश दिये| मौके खड़े ​शिकायतकर्ता की पेंशन संबंधित शिकायतों को सुना और ​बीएसए को स्वयं समस्याओं का निस्तारण कराने के निर्देश दिये| इसके साथ ही उन्होंने बीएसए लाल जी यादव को निर्देश दिये की 2844 शिक्षकों की लम्बित जांच जल्द से जल्द पूर्ण करें| 10 दिन के अन्दर प्रारूप पर सूचना मंगवाने के निर्देश दिये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments