Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकोरोना सैम्पल लेंने आये एलटी की हालत बिगड़ी, हुआ बेहोश

कोरोना सैम्पल लेंने आये एलटी की हालत बिगड़ी, हुआ बेहोश

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर /राजेपुर प्रतिनिधि) रविवार को कोरोना संक्रमण की जाँच करने पंहुचा एलटी अचानक बेहोश हो गया| जिससे सैम्पलिंग नही हो सकी| इसके बाद अन्य गांवों में नमूने लिए गये|
दरअसल अमृतपुर तहसील के गाँव कुम्हरौर में स्वास्थ्य टीम कोरोना के सैम्पल लेनें पंहुची| इसी दौरान अचानक लैब टेक्निशियन राकेश कुमार की अचानक तबियत बिगड़ गयी और वह बेहोश होकर गिर गये| जिससे उसकी जिससे एक भी जाँच नही हो सकी|
जिसके बाद एसडीएम विजेंद्र कुमार, सीएमओ डॉ० वन्दना सिंह व सेक्टर प्रभारी गौरव वर्मा आदि के साथ ग्राम अमृतपुर में 184, नगलाहुसा 120,पिथनापुर 84 के नमूने लिए गये|  सीएमओ डॉ० वन्दना सिंह नें जेएनआई को बताया कि लगभग 400 सैम्पल लिए गये है|  इसके साथ ही सभी व्लाकों में सैम्पल लिए गये| शासन के निर्देश पर जिले में 1500 सैम्पल लिए जाने थे| 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments