Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSघर पर ही अदा करें ईद-उल-अजहा की नमाज

घर पर ही अदा करें ईद-उल-अजहा की नमाज

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) कोरोना वायरस (कोविड-19) को मद्देनजर रखते हुए आगामी ईद-उल-अजहा तथा रक्षाबंधन पर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके मद्देनजर नगर मजिस्ट्रे व सीओ नें शांति कमेटी की बैठक कर घर पर ही बकरीद की नमाज अदा करने के निर्देश दिये| उन्होंने कहा की नियम तोड़ने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा|
शहर कोतवाली में आयोजित बैठक की अध्यक्षता नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य ने की| सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ ने भी सभ्रांत लोगों से वार्ता की| सिटी मजिस्ट्रेट नें कहा कि इस मुश्किल समय में आप स्वयं अपने आपसे समझते हुए यह निर्णय लें कि हम कहीं पर भी सामूहिक रूप से कोई कार्यक्रम नहीं करेंगे। अपनी व अपने परिवार की सेहत को ध्यान में रखते हुए सादगी के साथ घर पर ही अपने त्योहार को मनायेंगे। उन्होंने ईओ रविन्द्र कुमार को निर्देश दिये कि त्योहारों के दौरान नियमित रूप से साफ सफाई सुनिश्चित करें। जल आपूर्ति तथा विद्युत की सप्लाई में किसी भी दशा में कोई कटौती न की जाए।
सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ नें कहा कि पूर्व की भांति जो व्यवस्था चल रही है, कड़ाई से नियमों का पालन करना है और त्योहार को घर पर ही मनाना है। सभी धर्मगुरुओं के सुझावों को सुनते हुए उन्हें आश्वस्त करते हुए हर संभव मदद की बात कही। ईद-उल-अजहा पर शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए अपने अपने घरों में ही नमाज पढ़ें और घरों के अंदर ही रहें। ईद व रक्षाबंधन पर लोग शारीरिक दूरी का पालन करें और मास्क अवश्य पहनें।
इस दौरान दिलदार हुसैन ने कहा कि मुस्लिम भाई इस बार ईद-उल-अजहा का त्योहार तीन दिन की जगह दो दिन ही मनायेंगे|  इस दौरान शहर कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय, भाजपा नेता हिमांशु गुप्ता, इकलाख खान, पप्पन मियां, कुक्कू चौहान, राकेश सक्सेना आदि रहे|
पुलिस नें फ्लेग मार्च कर दुकानदारों को खदेड़ा 
पीस कमेटी की बैठक के बाद सीओ और सिटी मजिस्ट्रेट नें फोर्स के साथ बाजार में फ्लेग मार्च किया| जहाँ उन्होंने दुकान खोले व्यापरियों पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये| इसके साथ ही मछली मंडी लाल दरवाजा पर पुलिस ने लाठी भांजकर मछली की बिक्री कर रहे लोगों को खदेड़ दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments