Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEरात में दुकानदार से लूट की सूचना पर दौड़ी पुलिस

रात में दुकानदार से लूट की सूचना पर दौड़ी पुलिस

फर्रुखाबाद:(जहानगंज प्रतिनिधि) बीती रात लूट की झूठी सूचना पर पुलिस मौके पर दौड़ी| लूट से जादा पुलिस को जिले में आईजी की मौजूदगी का डर सता रहा था| लेकिन पुलिस की पड़ताल में लूट की सूचना झूठी पायी गयी|
जनपद कन्नौज के छिबरामऊ आवास विकास निवासी जितेन्द्र पुत्र राजाराम की थाना जहानगंज के महमदपुर में ऊधन सिंह के मकान में पशु आहार की दुकान है| बीती रात लगभग 9:30 बजे डायल 112 को सूचना मिली कि जितेन्द्र की नकदी बहोरिकपुर के निकट अपाचे सबार बदमाशों ने लूट ली है|
सूचना मिलने पर डायल 112, सीओ मोहम्मदाबाद सोहराब आलम, स्वाट टीम प्रभारी दिनेश गौतम, थानाध्यक्ष पूनम जादौन आदि मौके पर पंहुची| जितेन्द्र के अनुसार लगभग 90 हजार की नकदी, मोबाइल और दुकान के अभिलेख लूटे गये| लेकिन पुलिस के अनुसार लूट की सूचना फर्जी है|
थानाध्यक्ष पूनम जादौन नें बताया कि फिलहाल में लूट की सूचना फर्जी दी गयी थी| पुलिस जाँच कर रही है| अभी तहरीर भी नही मिली है| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments