Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसीएचसी से गायब चार कर्मियों का वेतन रोंका, बीसीपीएम की सेवा होगी...

सीएचसी से गायब चार कर्मियों का वेतन रोंका, बीसीपीएम की सेवा होगी समाप्त

फर्रखाबाद:(जेएनआई शमसाबाद) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें सीएचसी काऔचक निरीक्षण किया| उन्होंने डियूटी से गायब मिले चार कर्मियों के वेतन रोंकने के निर्देश दिये|
बुधवार दोपहर सीएचसी पंहुचे जिलाधिकारी नें मरीजों से ली स्वास्थ्य एवं भोजन की| मरीजों नें बताया कि उन्हें भोजन नही मिलता| केबल दूध ब्रेड ही मिल रहा है| एमओआईसी नें डीएम को बताया कि कन्टेनमेन्ट जोन होनें के कारण खाना बनाने की व्यवस्था नही हो पा रही है| उन्हें सीएचसी में जलभराव मिला| जिस पर उन्होंने ईओ नगर पंचायत आशीष कुमार से तत्काल ​जल निकासी कराने के निर्देश दिये|
उन्हें सीएचसी के शौचालय गंदे मिले| जिसमें साफ-सफाई के निर्देश दिये| डीएम को अर्पित​ सिंह, अनिल कुमार,राजीव कुमार,कुलदीप सिंह स्वास्थ्य कर्मी गायब मिले| जिस पर डीएम सभी का वेतन रोंकने के निर्देश दिये| इसके साथ ही बीसीपीएम का कार्य अच्छा न देख उन्होंने सेवा समाप्त करने के निर्देश दिये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments