Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडीएसओ कार्यालय में निरीक्षण करने गये डीएम को फरियादियों नें घेरा

डीएसओ कार्यालय में निरीक्षण करने गये डीएम को फरियादियों नें घेरा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें जिला पूर्ति कार्यालय का औचक निरीक्षण किया| जिसमे उन्हें साफ-सफाई की उचित व्यवस्था ना मिलने पर नाराजगी व्यक्त की| उन्होंने कार्यालय की व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिये| उन्हें इस दौरान फरियादियों ने घेर लिया| जिस पर उन्होंने एक सप्ताह में समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिये|
मंगलवार को निरीक्षण करने पंहुचे डीएम को समस्याओं को लेकर आये फरियादियों नें घेर लिया| जिस पर उन्होंने फरियादियों की समस्याओ को सुना और उनके एक सप्ताह के भीतर
निस्तारण के निर्देश दिये| डीएम नें जब कार्यालय के भीतर जाकर देखा तो उन्हें गंदगी और कवाड़ नजर आया|
जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की| उन्होंने कार्यालय की व्यवस्था दुरस्त रखने के साथ ही अनउपयोगी सामग्री की बीडिंग कराकर निस्तारण कराने के निर्देश दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments