Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEसनसनी: दो सप्ताह से बंद घर में मिले माँ-बेटी के सड़े हुए...

सनसनी: दो सप्ताह से बंद घर में मिले माँ-बेटी के सड़े हुए शव

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) लगभग दो सप्ताह से बंद घर के भीतर माँ-बेटी के शव बरामद होंने से सनसनी फैल गयी| सूचना मिलने पर पुलिस नें जाकर पड़ताल की| दोनों की हत्या की आशंका की जा रही है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गंगा नगर कालोनी कबाड़ा वाली गली निवासी द्वारका प्रसाद का मकान है| द्वारका की मौत हो चुकी है| उनके घर में 60 वर्षीय पत्नी रामकली उर्फ राधा व 35 वर्षीय अविवाहिता पुत्री लक्ष्मी रहती है|
बताया जा रहा है कि बीते 8 जुलाई को रामकली का पुत्र लालू कुमार अपने ससुराल भाऊटोला कायमगंज गया था| 9 जुलाई को वह घर पर आया और उसके बाद से वह गायब हो गया| कई दिनों तक पड़ोसियों नें ध्यान नही दिया| लेकिन बीते कुछ दिनों से घर के भीतर से बदबू आ रही थी| जिसके बाद मंगलवार को पड़ोसी एलआर शर्मा नें लालू को सूचना दी कि उसके घर से बदबू आ रही है| जिसके बाद लालू घर आया और कुंडी खोलकर देखा तो माँ बेटी के शव पड़े थे|
सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, इंस्पेक्टर वेद प्रकाश पाण्डेय, फिल्ड यूनिट की टीम मौके पर पंहुची| पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया| माना जा रहा है कि दो सप्ताह पूर्व जब लालू घर से गया उसके बाद से घर बंद हैं| दोनों की हत्या की आशंका जतायी जा रही है| लेकिन पूरे मामले का पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा|
अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप नें जेएनआई को बताया कि जाँच की जा रही है| पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि मौत का कारण क्या है| जिसके बाद ही पुलिस अग्रिम कार्यवाही करेगी| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments