Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEबड़ी खबर: चार दोस्त गंगा में डूबे, तीन की मौत

बड़ी खबर: चार दोस्त गंगा में डूबे, तीन की मौत

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) सोमवती अमावस्या को गंगा नहाने पंहुचे चार दोस्त अचानक डूब गये| जिसमे से एक को सकुशल बचा लिया गया| जबकि तीन की मौके पर ही मौत हो गयी| पुलिस नें परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम घर के शव गृह में भेज दिये|
जनपद शाहजहाँपुर के पुवायां बिल्सिया निवासी 28 वर्षीय विशाल पुत्र झंकार, 17 वर्षीय प्रदीप पुत्र रूम सिंह, 18 वर्षीय परविन्द्र पुत्र रामप्रकाश व 26 उमेश चन्द्र पुत्र धर्मसिंह सुबह गंगा नहाने आये थे| दोपहर अचानक चारों गहरे पानी में डूब गये| उमेश चन्द्र को नाबिक नें किसी तरह बचा लिया| जबकि विशाल, प्रदीप और परविंदर की मौके पर ही मौत हो गयी|
सूचना मिलने पर नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य, सीओ अमृतपुर राजवीर सिंह, इंस्पेक्टर वेदप्रकाश पाण्डेय, टीएसआई देवेश कुमार, पांचाल घाट चौकी इंचार्ज जेपी शर्मा मौके पर पंहुचे|
पुलिस नें उनके शव गंगा से बाहर निकाले और शव विच्छेद गृह भेज दिये| चौकी इंचार्ज नें बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गयी है| परिजनों के आने पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments