24 घंटे बाद भी खुले घूम रहे पथराव और मारपीट के आरोपी, प्रधान पुत्र सहित पांच पर केस

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जहानगंज प्रतिनिधि) बीते दिन मक्का के खेत में ट्रैक्टर निकालने के विवाद में दबंगों नें खेत मालिक की पिटाई करने के बाद घर पर पथराव और तोड़फोड़ की थी| जिसके 24 घंटे बाद भी आरोपी खुले घूम रहे है| पुलिस नें इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है|
विदित है कि थाना क्षेत्र के ग्राम झसी निवासी राकेश तिवारी के मक्के के खेत में कुछ दबंगों ने ट्रैक्टर खड़ा कर दिया था| मना करने के बाद दबंगों ने पहले राकेश तिवारी को मारपीट कर लहुलुहान कर दिया था| इसके बाद घर पर आकर पथराव किया था| जिसमे तोड़फोड़ भी हुई| पुलिस ने दीपेश, मुकेश पुत्र रमेश उर्फ छग्गे, प्रवीन राजू पुत्र सुखवासी लाल व प्रधान संजीब तिवारी के पुत्र अंकित के खिलाफ 147, 148, 149, 452, 323, 504, 506, 188, 270 व महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है|
घटना के समय पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ जिसमे आरोपी ताबड़तोड़ पथराव करते दिख रहे है|लेकिन इसके बाद भी आरोपी पुलिस के पंजे से दूर है| पुलिस नें घायल राकेश तिवारी का मेडिकल भी कराया|
थानाध्यक्ष पूजन जादौन नें  जेएनआई न्यूज को बताया कि दबिश दी गयी थी|लेकिन आरोपी मौके से फरार है| जल्द उनकी गिरफ्तारी की जायेगी|