Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEस्वाट टीम से मुठभेड़ में शातिर के पैर में लगी गोली, तीन...

स्वाट टीम से मुठभेड़ में शातिर के पैर में लगी गोली, तीन बदमाश गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद प्रतिनिधि) पुलिस नें शातिर को पकड़ने का प्रयास किया तो शातिर की पुलिस मुठभेड़ हो गयी| पुलिस से हुई मुठभेड़ में शातिर के पैर में दो गोली गली है| उसे सीएचसी में भर्ती किया गया है| जबकि उसके दो साथी पुलिस नें बीती रात ही दबोच लिए थे|
प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार और स्वाट टीम प्रभारी दिनेश गौतम नें पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर धीरपुर बबूल के जंगल में शातिर से मुठभेड़ हो गयी| जिससे जनपद मैनपुरी के कुर्रा खिदपुरा निवासी अभय पुत्र गोल्डी चौहान पुत्र इंद्रपाल के पैरों में दो गोली लगी| जिससे वह गंभीर हो गया| उसके बाद उसे सीएचसी में भर्ती किया गया|
पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा, सीओ सोहराब आलम आदि नें मौके पर जाकर पड़ताल की| आरोपी गोल्डी ने बीजेपी विधायक अलीगंज सत्यपाल सिंह के मुनीम के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था| पुलिस व स्वाट टीम को सूचना मिली की आरोपी 6 जुलाई को जनपद एटा के अलीगंज के सिठौली निवासी दिनेश कुमार पुत्र तेज सिंह से 3 लाख 20 हजार की लूट करने वाले बदमाश नगला सुमान खां में छिपे हुए है| सूचना मिलने पर स्वाट टीम व पुलिस पार्टी ने घेराबंदी की| जिससे छत पर पहले से मौजूद बदमाशों नें पुलिस पर बीती रात फायरिंग की और मौके से दो आरोपियों केके राठौरऔर विकास को पुलिस नें दबोच लिया| जबकि शातिर 25 हजार का ईनामी गोल्डी चौहान मौके से फरार हो गया|
पुलिस की लगभग दस टीमें जनपद मैनपुरी और फर्रुखाबाद में लगी थी| जिसके बाद आरोपी को धीरपुर के जंगलों में गोल्डी को पुलिस नें मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया| आरोपियों के बस से एक कार भी बरामद हुई है| जिसका प्रयोग यह घटना को अंजाम देनें के समय करते थे|
पेट्रोल पम्प लूट की थी योजना
पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें बताया कि अभी आरोपियों ने मुनीम से 3 लाख 20 हजार रूपये लूट की थी| अब वह एक पेट्रोल पम्प लूटने की योजना बना रहे थे| फ़िलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है| गोली से घायल आरोपी गोल्डी मैनपुरी में 25 हजार का ईनामी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments