Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEपुलिस नें जारी की फर्रुखाबाद के टॉप-10 अपराधियों की सूची

पुलिस नें जारी की फर्रुखाबाद के टॉप-10 अपराधियों की सूची

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कानपुर विकास दुबे कांड के बाद से पुलिस एक्शन मोड़ में है| जिसके चलते अब जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची सार्वजनिक की गयी है|
पुलिस अधीक्षक कार्यालय नें गुरुवार देर शाम सूची जारी की| जिसमे शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला श्यामनगर निवासी 27 वर्षीय भीमा उर्फ कप्तान पुत्र शिवराम, कोतवाली फतेहगढ़ के नगला दुर्गू व हाल पता सिबिल लाइन निवासी 50 वर्षीय राममिस्टर पुत्र मोतीलाल, थाना मऊदरवाजा के रकाबगंज खुर्द निवासी टारजन पुत्र सुभाष गिहार, कोतवाली मोहम्मदाबाद के मोहल्ला राजीव नगर निवासी विकास पुत्र रामनारायण, थाना नवाबगंज के ग्राम उम्मरपुर निवासी ओमवीर सिंह पुत्र राजकुमार, थाना अमृतपुर के ग्राम हरसिंगपुर गहरवार निवासी विमलेश उर्फ विमल उर्फ भुल्ले पुत्र सुरेन्द्र सिंह, कमालगंज के ग्राम सदरियापुर निवासी राजेश शर्मा पुत्र ब्रहमानंद, कोतवाली कायमगंज के ग्राम यहिरापुर निवासी शमी खां पुत्र रामशरण, थाना शमसाबाद के ग्राम मुरैठी निवासी व थाना कंपिल के ग्राम अकराबाद निवासी राजू उर्फ सतीश पुत्र हाकिम सिंह शामिल है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments