Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअपडेट: फर्रुखाबाद में 7 और कोरोना पॉजिटिव, 296 पर आंकड़ा, 10 वें...

अपडेट: फर्रुखाबाद में 7 और कोरोना पॉजिटिव, 296 पर आंकड़ा, 10 वें संक्रमित की मौत

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गुरुवार सुबह को जनपद में दो और कोरोना पॉजिटिव मिले थे | शाम होते होते पांच और कोरोना संक्रमित निकले| एक संक्रमित की मौत हो गयी| अब आंकड़ा 296 हो गया है|

गुरुवार सुबह कोरोना की आयी रिपोर्ट के अनुसार कोतवाली कायमगंज के ग्राम जिजौटा बुजुर्ग निवासी 45 वर्षीय ग्रामीण पॉजिटिव निकला है| इसके साथ ही साथ विकास खंड मोहम्मदाबाद के धूरीहार निवासी 76 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सैफई में मौत हो गयी|
वही गुरुवार शाम को आयी कोरोना रिपोर्ट में शहर कोतवाली क्षेत्र के बूरावाली गली निवासी 62 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित निकली है| मोहल्ला खतराना निवासी 23 वर्षीय युवक, मोहल्ला साहबगंज गणेश प्रसाद निवासी 20 वर्षीय युवती व 58 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव निकली है|इसके साथ ही शमसाबाद में भी एक और युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है|
अब कोरोना का जिले में आंकड़ा 296 हो गया है| 195 स्वास्थ्य हो चुके है| जबकि मौत का आंकड़ा 10 पर पंहुच गया है| कुल 91 केस सक्रिय है| जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें जेएनआई को बताया कि सभी मास्क लगायें और सैनिटाइजर का प्रयोग करें| सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें तभी कोरोना पर हम सब विजय पा सकेंगे| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments