टैक्स माफी की मांग लेकर एआरटीओ कार्यालय में प्रदर्शन

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)  जिला के बस मालिक गहरे आर्थिक संकट में फंस गए हैं। लॉकडाउन के कारण बसों का परिचालन सरकारी आदेश से बंद हैं। बस मालिकों को दोहरा नुकसान उठाना पड़ रहा है। पहला नुकसान यह है कि बसों के परिचालन नहीं होने के कारण जहां बैंकों के कर्ज का भुगतान करना संभव नहीं हो रहा है| वहीं कर्ज का ब्याज भी बढ़ता जा रहा है। लिहाजा बस मालिकों नें प्रदर्शन कर अपरिचालित अवधि का टैक्स माफ करने की मांग की |
जिला टूरिस्ट बस आनर्स एसोसिएशन के बैनर तले बस मालिक व संगठन के पदाधिकारी सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) कार्यालय नेकपुर कलां पंहुचे| जहाँ सभी ने 6 माह का टैक्स माफ करने की मांग की | व्यापारियों नें एआरटीओ को ज्ञापन भी सौंपा|
इस दौरान अनिल शुक्ला, शिव प्रताप सिंह उर्फ चीनू ,अमित यादव, गुंजन अग्निहोत्री, आकाश राठौर, संदीप गंगवार आदि रहे|