Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeEDUCATION NEWSसीबीएससी हाईस्कूल परीक्षा में दीप्ति ने किया जिला टॉप

सीबीएससी हाईस्कूल परीक्षा में दीप्ति ने किया जिला टॉप

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सीबीएससी बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा का परिणाम बुधवार को आ गया| जिसमे दीप्ति नें जिले में टॉप किया है|
फतेहगढ़ चौराह स्थित केन्द्रीय विद्यालय की छात्रा दीप्ति नें 98.6 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में प्रथम स्थान बनाया| उसको बधाई देनें वालों का तांता लगा रहा| वहीं वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर के छात्रा ईशानी राज वर्मा व प्रांजल पाठक ने  98.4 प्रतिशत अंक पाकर दोनों नें द्वितीय स्थान बनाया| इसके साथ ही इसी विद्यालय के कार्तिकेय राजपूत व शिवम शर्मा नें 98.2 प्रतिशत अंक पाकर जिले में तीसरा स्थान बनाया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments