सहकारी बैंक प्रबंध समिति की बैठक में वसूली की समय सीमा तय

CRIME FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) दि फर्रुखाबाद डिस्ट्रिक कोआपरेटिव बैंक लि० की आयोजित हुई प्रबंध समिति की बैठक में बैंको को वसूली की समय सीमा तय कर दी गयी है| तय समय पर वसूली ना करने वाली बैंकों के खिलाफ कार्यवाही की तलवार भी लटक सकती है|
फतेहगढ़ बैंक के सभागार में आयोजित हुई बैठक में बीते 30 जून तक वसूली एवं वितरण की समीक्षा की गयी| जिसमे 19 बैंक शाखाप्रबंधकों को 31 जुलाई तक वसूली पूरी करने के निर्देश दिये गये है| बैठक में महिला सेल के गठन तथा बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों के अनन्तिम वरिष्ठाता सूची जारी करने के प्रस्ताव को अगली बैठक में पुन: प्रस्तुत करने के निर्णय के साथ ही बैंक द्वारा शीर्ष बैंक के खरीद में मु० 90 लाख के अंशधन को अनुमोदित किया गया| इसके साथ ही मियादी निक्षेपों एवं बचत खातों पर ब्याज दरों को संशोधन को अनुमोदित किया गया| इसके साथ ही बैंक में एक बेहतर आधुनिक हाल बनाये जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गयी है |
 ड्राफ्ट खरीद के कमिशन घोटालें में कई के फंसने के आसार
अध्यक्ष कुलदीप गंगवार नें बताया कि पूर्व में अरबों रूपये के ड्राफ्ट का कमीशन बैंक को ना देकर घोटला किया गया है| जिसकी जाँच की जद में पांच लोग आ रहे है| उनपर कार्यवाही की तलबार लटकी है|
उपसभापति भूदेव राजपूत, संचालक शैलेन्द्र सिंह राठौर,  अरविन्द कुमार, वीरेंद्र कठेरिया, आनन्द किशोर, अजय कुमार, सचिव जगदीश चन्द्रा आदि उपस्थित रहे|