Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEपम्पिंग सेट में फंसने से छात्रा की दर्दनाक मौत

पम्पिंग सेट में फंसने से छात्रा की दर्दनाक मौत

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर प्रतिनिधि) खेत पर खाना लेकर गयी छात्रा का दुपट्टा पम्पिंग सेट में फंसने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| परिजनों नें मामले की सूचना पुलिस को नही दी|
थाना क्षेत्र के ग्राम खजुरिया निवासी 14 वर्षीय भावना पुत्री खुशीराम पूर्व माध्यमिक विद्यालय ब्रह्मदत्त द्विवेदी अमृतपुर में कक्षा 6 की छात्रा थी| मंगलवार को दोपहर बाद वह खेत में परिजनों के लिए खाना देनें गयी थी|उसी दौरान खेत में धान की रोपाई करने के लिए चल रहे पम्पिंग सेट में उसका दुपट्टा फंस गया|
जिससे उसकी गर्दन कट गयी| भावना की मौके पर ही मौत हो गयी| मृतका की माँ सीमा आदि परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतका के पिता खुशीराम राजमिस्त्री का कार्य करते है| वह पास के ही गाँव में मजदूरी करने गये थे| सूचना मिलने पर वह भी मौके पर आ गये|
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर जसबंत सिंह नें बताया कि उनके पास इस सम्बन्ध में कोई सूचना नही है| सूचना मिलने पर जाँच करायी जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments