Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगांवों में सफाई कर्मियों के गैंग लगाकर सफाई करने के निर्देश

गांवों में सफाई कर्मियों के गैंग लगाकर सफाई करने के निर्देश

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें फतेहगढ़ व फर्रुखाबाद क्षेत्र का निरीक्षण कर साफ-सफाई की व्यवस्था देखी और बेहतर सफाई कराने के निर्देश दिये|
रविवार को डीएम-एसपी नें भ्रमण कर लॉकडाउन एवं सफाई व्यवस्था का जायजा लिया| इसके साथ ही साथ निरीक्षण के दौरान शहर में सफाई व्यवस्था सकुशल पाई गई। इसी प्रकार निरन्तर बेहतर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र एवं उसके आस-पास किसी भी दशा में गन्दगी नहीं दिखनी चाहिए
निरीक्षण के दौरान ताजपुर,अमेठी कोहना,पांचालघाट पर काफी गन्दगी देख डीएम भड़क गये| उन्होंने जिला पंचायती राज अधिकारी अमित त्यागी को नगर क्षेत्र में लगी सभी ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मचारियों का गैंग बनाकर सफाई कराने के निर्देश दिये| इसके साथ ही मनरेगा से भी सफाई कराने के निर्देश दिये|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments