Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEमोहम्मदाबाद में 6 दिन के भीतर डंडा गैंग ने की दूसरी लूट,...

मोहम्मदाबाद में 6 दिन के भीतर डंडा गैंग ने की दूसरी लूट, कपड़ा व्यापारी को लूटा

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद प्रतिनिधि) बीते  6 दिन पूर्व भाजपा विधायक के मुनीम के साथ बदमाशों नें जिस तरफ घटना को अंजाम दिया था| उसी डंडा गैंग नें 6 दिन बाद दूसरी घटना को अंजाम देकर कपड़ा व्यापारी के सिर में डंडा मारकर लूट की घटना कर दी और पुलिस के इकबाल पर सबाल खड़े कर दिये| फ़िलहाल पुलिस मामले को दबाने में जुट गयी है|
दरअसल थाना जहानगंज के ग्राम जरारी निवासी कपड़ा फेरी व्यापारी तहसीन पुत्र जमालुद्दीन अपनी पल्सर बाइक से वापस जा रहा था| उसी दौरान मोहम्मदाबाद-ताजपुर मार्ग पर पीछे से दो बाइकों से आये बदमाशों नें पीछे से सिर में डंडा मारकर उसे गिरा दिया| घटना लक्ष्मण सिंह के भट्टा के निकट हुई| डंडा लगने से तहसीन बेहोश हो गया|
तहसीन नें पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा कि उसके पास से बदमाश 27 500 रूपये लूट ले गये| तहसीन ने पुलिस को सूचना दी| जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार फोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने पड़ताल की|
बीते 6 जून को इसी तरीके से अलीगंज के भाजपा विधायक सत्यपाल सिंह के मुनीम जनपद एटा के अलीगंज के सिठौली निवासी दिनेश कुमार पुत्र तेज सिंह के सिर में डंडा मारकर 3 लाख 20 हजार 980 रूपये थे| पुलिस अभी तक इस घटना का खुलासा नही कर पायी है| तब तक दूसरी घटना को अंजाम दे दिया गया|
प्रभारी निरीक्षक नें जेएनआई को बताया कि जाँच की जा रही है| लूट की घटना नही हुई है | मारपीट हुई है| लूट की बात गलत है| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments