Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEपुलिस चौकी के निकट खड़ी भाजपा नेता के भाई की कार चोरी

पुलिस चौकी के निकट खड़ी भाजपा नेता के भाई की कार चोरी

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) बीती रात पुलिस चौकी के निकट भाजपा नेता के छोटे भाई की कार चोरी कर ली गयी| सुबह जानकारी होनें पर हड़कंप मच गया| मामले की सूचना पुलिस को दी गयी|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के सेन्ट्रल जेल चौराहा निवासी एक भाजपा नेता के भाई का चौके के ही निकट आलू मंडी मार्ग पर आवास है| आवास में ही किराने की दुकान है| भाजपा नेता के भाई के आवास के पड़ोस में ही एसओजी प्रभारी दिनेश गौतम भी किराये पर रह रहे है| भाजपा नेता के भाई की कार बीती रात रोज की तरह घर के बाहर खड़ी थी| लेकिन जब सुबह भाजपा नेता के भाई नें देखा तो कार गायब थी| घटना स्थल से सेन्ट्रल जेल चौकी चंद कदमों की दूरी पर है|
जिससे हड़कंप मच गया| मामले की सूचना पुलिस को नही दी गयी| भाजपा नेता के अनुसार कार काफी पुरानी थी उसके अभिलेख नही थे | जिसके चलते अभी पुलिस को सूचना नही दी गयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments