Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगांवों में चकमार्गों को कराया जाये कब्जा मुक्त

गांवों में चकमार्गों को कराया जाये कब्जा मुक्त

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने निर्देश दिये कि सभी गाँवों में चक मार्गों को कब्जा मुक्त कराकर उस पर मनरेगा से कार्य कराया जाये|
बुधवार को डीएम कमालगंज विकास खंड के ग्राम हुसैनपुर नोखण्डा का निरीक्षण करने पंहुचे| उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिये कि गाटा संख्या 175 से लगे चकमार्ग नम्बर 43,73,71 एवं 50 को खाली कराकर मनरेगा से मिट्टी पड़वाने के निर्देश दिये| उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि गांवों में चक मार्ग को कब्जामुक्त कर मनरेगा से कार्य कराकर सक्रिय करने के निर्देश दिये| उन्होंने हुसैनपुर नोखण्डा के लिए उन्होंने निर्देश दिये नाले को और गहरा कराकर दोनों ओर वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिये|
जिलाधिकारी ने चकमार्ग के दोनों ओर फलदार व छायादार पौधों से वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिये|
 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments