Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeACCIDENTबिजली के करंट से एमआर की पत्नी ने तोड़ा दम

बिजली के करंट से एमआर की पत्नी ने तोड़ा दम

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद प्रतिनिधि) घर में पंखा चलाने गयी दवा प्रतिनिधि की पत्नी की बिजली के करंट से मौत हो गयी| परिजनों ने पुलिस को सूचना नही दी और शव का अंतिम संस्कार कर दिया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बढली पिपर गाँव निवासी 29 वर्षीय सोनी पत्नी योगेन्द्र अपने घर पर थी\ योगेन्द्र एक दवा कम्पनी में एमआर है| बुधवार को सोनी पंखे का तार बोर्ड में लगा रही थी| उसी दौरान उसके करंट लगने से गंभीर हो गयी| सोनी की दादी सास धनदेवी घर में दाखिल हुई तो देखा सोनी बिजली के तार में चिपकी पड़ी है| जिससे उन्होंने उसे हटाने का प्रयास किया| जिससे उन्हें भी बिजली का करेंट लगा| वह बाल-बाल बच गयीं|
परिजन सोनी को लोहिया अस्पताल लेकर गये| जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया| परिजन शव लेकर घर आ गये| परिजनों नें शव का पोस्टमार्टम कराये बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments