फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला सहकारी बैंक के नये अध्यक्ष की सरपरस्ती में आयोजित हुई प्रबंध समिति की पहली बैठक में ही चार बैंक मैनेजरों पर तबादले की गाज गिर गयी| इसके साथ ही और कई अहम फैसले भी बैठक में लिए गये|
फतेहगढ़ स्थित दि फर्रुखाबाद डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड में प्रबन्ध समिति की बैठक नवनिर्वाचित अध्यक्ष कुलदीप गंगवार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी| जिसमे अध्यक्ष नें बताया कि नवनिर्वाचित प्रबन्ध समिति का प्रमुख लक्ष्य जनपद के साथ ही कन्नौज जनपद के किसानों को मांग के अनुरूप कृषि ऋण एवं खाद मिले| इसके साथ ही बकाया ऋण की बसूली में भी तेजी लायी जाये|
इसके साथ ही निर्णय लिया गया कि 30 जून को जिन शाखा प्रबंधकों ने बीते वर्ष की अपेक्षा कम बसूली की है| उन शाखा प्रबंधकों को 31 जुलाई तक कमी की पूर्ति करने के निर्देश दिये गये | बैठक में बताया गया कि बैंक पिछले 10 वर्षों से बैंक लगातार लाभ में चल रही है|
बैठक में अध्यक्ष द्वारा देखा गया चार बैंक प्रबंधकों के द्वारा कार्य को ठीक से सम्पादित नही किया गया| जिसके चलते जलालाबाद शाखा प्रबन्धक विनय यादव को शाखा शमसाबाद, कन्नौज के सौरिख के शाखा प्रबन्धक गजेन्द्र सिंह को छिबरामऊ, छिबरामऊ से मनमोहन कटियार को मुख्य शाखा फतेहगढ़, शमसाबाद से कुमुद कुमारी भारती को जलालाबाद के लिए तबादला कर दिया गया|
इस दौरान उपाध्यक्ष डॉ० भूदेव राजपूत, डायरेक्टर शैलेन्द्र सिंह राठौर, वीरेंद्र कठेरिया, दिनेश चन्द्र मिश्रा आदि रहे|