Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEभाजपा विधायक के मुनीम से मारपीट कर लाखों की लूट

भाजपा विधायक के मुनीम से मारपीट कर लाखों की लूट

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद प्रतिनिधि) शराब ठेकों से बसूली कर जा रहे भाजपा विधायक के मुनीम से लाखों की लूट कर ली गयी| मुनीम के साथ मारपीट भी की गयी| पुलिस ने मौके पर जाकर पड़ताल की|
जनपद एटा के अलीगंज के सिठौली निवासी दिनेश कुमार पुत्र तेज सिंह विधान सभा अलीगंज के विधायक सत्यपाल सिंह का मुनीम है| दिनेश नें बताया कि वह शराब के ठेकों नीवकरोरी, नगला बाग, खिमसेपुर व मदनपुर से बसूली करके मदनपुर से पखना मार्ग से वापस अलीगंज जा रहा था| उसी दौरान पीछे से आये कार सबार बदमाशों ने पीछे से सिर में डंडा मारा| जिससे दिनेश जमीन पर गिर गये|
जिसके बाद बदमाश उसके पास से रुपयें से भरा थैला लेकर धीरपुर की तरफ फरार हो गये|
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अनिल मिश्रा, एएसपी अजय प्रताप सिंह, सीओ सोहराब आलम, प्रभारी निरीक्षक अजय प्रताप,  स्वाट टीम प्रभारी दिनेश गौतम पुलिस बल के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने पड़ताल की| पुलिस नें मुनीम को सीएचसी में भर्ती कराया| दिनेश नें पुलिस को बताया कि झोले में 3 लाख 20 हजार 980 रूपये थे|
एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें बताया कि जाँच पड़ताल की जा रही है| घटना का जल्द खुलासा किया जायेगा| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments