Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTआम के पेंड पर चढ़े वृद्ध की हाई टेंशन लाइन की चपेट...

आम के पेंड पर चढ़े वृद्ध की हाई टेंशन लाइन की चपेट से मौत

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद प्रतिनिधि) आम के पेड़ पर आम तोड़ने के लिए गये वृद्ध की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गयी| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| पुलिस ने मौके पर जाकर पड़ताल की|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रठौरा निवासी वृद्ध रामचन्द्र कठेरिया हैदरपुर निवासी ओमपाल के आम के बाग में आम तोड़ने के लिए गया था| पेंड पर चढने के दौरान उसके ऊपर से निकले हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से रामचन्द्र नीचे जा गिरे| ग्रामीणों नें घटना की सूचना उनके परिजनों को दी| सूचना मिलने पर उसकी पत्नी नन्ही देवी परिजनों के साथ मौके पर आ गयीं| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार भी मौके पर आ गये| उन्होंने पड़ताल की|

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments