Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफर्रुखाबाद में दो सेना के जबान सहित तीन कोरोना पॉजिटिव, 197 हुआ...

फर्रुखाबाद में दो सेना के जबान सहित तीन कोरोना पॉजिटिव, 197 हुआ आंकड़ा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में रविवार को डबल सेंचुरी से कोरोना तीन अंक दूर रह गया| तीन और मरीज मिलनें से संख्या अब 197 हो गयी है|
रविवार को आयी जाँच रिपोर्ट के अनुसार दो सेना के जवान प्रयागराज निवासी 19 वर्षीय व अम्बेडकर नगर निवासी 22 वर्षीय जवान कोरोना संक्रमित निकला है| दोनों सेना के एमएच अस्पताल में भर्ती है|
वहीं कमालगंज के राजेपुर टप्पामंडल निवासी 20 वर्षीय युवक का दो जुलाई को सीएचसी कमालगंज में सैम्पल लिया गया था| बीती देर रात उसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है|
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने जेएनआई को बताया कि कुल 197 केस हो गये है| रविवार को तीन कोरोना पॉजिटिव निकलें है| अब तक 120 मरीज ठीक हो चुके है| 70 केस सक्रिय है| सात की मौत हो गयी है| उन्होंने बताया कि दो सेना के जबान भी पॉजिटिव निकलें है| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments