फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कानपुर में हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर द्वारा सीओ सहित आठ पुलिस कर्मियों की हत्या करने के आरोपी को फांसी की मांग की गयी| इसके साथ ही कैंडिल जलाकर शहीदों को नमन किया गया|
फतेहगढ़ सेंट्रल जेल के निकट स्थित वृद्ध आश्रम में अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव सुरजीत कटियार के नेतृत्व में शहीद हुए पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की| राष्ट्रीय सचिव नें कहां की अपराधी विकास दुबे और उसके साथियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो और सभी अपराधियों को फांसी की सजा सुनाई जाए| घटना में लिप्त पुलिसकर्मियों व पार्टी के नेताओं के विरुद्ध भी कारवाई की जाए|
इस दौरान अमन पटेल ,अमित वर्मा ,भानु कटियार, संपी कटियार ,अभय ,रजत, प्रांशु, अरुण कटियार, विशाल ,सचिन पाल ,अमन, अवस्थी, पटेल युवा मंच के जिलाध्यक्ष मोनू कटियार, राजेंद्र जाटव, शैलेंद्र कटियार, गोपाल कटियार, शैलेंद्र सिंह नन्नू सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे|