फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) कानपुर में सीओ समेट आठ पुलिस कर्मियों की गोली मारकर हत्या किये जाने के बाद से पूरे जिले में उबाल है| जगह-जगह पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी जा रही और आरोपी पर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की जा रही है|
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा फतेहगढ़ के नगला दीना स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर कानपुर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को लेकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया| कैंडिल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी| इस दौरान पूर्व प्रदेश सचिव कौशलेन्द्र सिंह यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा, अभय यादव, राकेश सागर, डाल चन्द्र कठेरिया आदि रहे|
सपा ने शहर के लाल दरवाजे पर कैंडिल जलाकर शहीद पुलिस कर्मियों को नमन किया| पूर्व जिला महासचिव मंदीप यादव व अल्पसंख्यक सभा के पूर्व प्रदेश सचिव सरदार तोषित प्रीत सिंह नें कहा कि सरकार शहीद जवानों के परिजनों को एक-एक करोड़ तथा घायल जवानों को 50 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये| इस दौरान विनय यादव, अजय गुप्ता , जीतू यादव, सचिन गुप्ता, अक्षय सिंह, बंटी यादव, चंद्रेश राजपूत सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भाजपा नेता शिवम दुबे ने सेंट्रल जेल चौकी के निकट अपने साथियों के साथ शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि कैंडिल जलाकर दी| इस दौरान आकाश तिवारी, छोटू दुबे, डॉ० संजीब त्रिपाठी, आदि रहे| मुस्लिम महासभा ने चौक पर कैंडिल जाकर श्रद्धांजलि दी| फरीद खान, मेहरुद्दीन, फरियाब खान आदि रहे|