Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबाजार में जानलेवा बेलगाम भीड़ दे रही कोरोना को खुला निमंत्रण

बाजार में जानलेवा बेलगाम भीड़ दे रही कोरोना को खुला निमंत्रण

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा व्यापारियों की मनमानी से खफा है| जिसके चलते उन्होंने पूरे जिले के मुख्य बाजारों में रोस्टर प्रणाली लागू कर दी| इसके बाद भी जानलेवा भीड़ बाजार में आकर कोरोना को खुली दावत दे रही है|
शहर के लिंजीगंज बाजार में रोस्टर प्रणाली का कोई खास असर देखने को नही मिला| जब जेएनआई टीम ने बाजार का दौरा किया तो दुकानें दोनों तरफ खुली नजर आयीं| भीड़ भी रोज की तरह कुम्भ के मेले जैसी ही दिखी| दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही किया जा रहा था|
घुमना से लेकर पक्के पुल तक भीड़ ने जाम की शक्ल ले ली| बेलगाम भीड़ कोरोना से बेख़ौफ़ नजर आ रही थी|

भीड़ में लोग मास्क नही लगाये थे| ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब समझ में आया| शोपिंग मॉल में भी भीड़ संख्या से कई गुना जादा नजर आयी|  सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ नें जेएनआई को बताया कि आज पुलिस अन्य कामों में व्यस्त रही है| शुक्रवार को पुलिस कार्यवाही करेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments