Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTहाई-वे पर रोडबेज की टक्कर से बाइक सबार की मौत

हाई-वे पर रोडबेज की टक्कर से बाइक सबार की मौत

फर्रुखाबाद:(राजेपुर प्रतिनिधि) तेज रफ्तार रोडबेज ने बाइक सबार को कुचल दिया| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| पुलिस ने शव को लोहिया अस्पताल भेज दिया| पुलिस नें रोडबेज कब्जे में ले ली|
थाना मेरापुर क्षेत्र के ग्राम पुनपालपुर निवासी सुदेश पुत्र रामसेवक बाइक से हुल्लापुर की तरफ जा रहा था| उसी दौरान इटावा-बरेली हाइवे निबिया चौराहे के निकट हुल्लापुर की तरफ से आ रही हरदोई डिपो की बस नें सुदेश के जोरदार टक्कर मार दी| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| पुलिस ने रोडबेज को कब्जे में लेकर शव को लोहिया अस्पताल भेज दिया|
थानाध्यक्ष जयंती प्रसाद गंगवार नें बताया कि रोडबेज को कब्जे में ले लिया गया है| तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments