Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपूर्व विधायक कुलदीप गंगवार सहकारी बैंक के निर्विरोध अध्यक्ष

पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार सहकारी बैंक के निर्विरोध अध्यक्ष

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) भाजपा के पूर्व विधायक को राजनीति में लम्बे इंतजार के बाद आखिर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष के पद पर निर्विरोध ताजपोशी हो गयी| बाहर निकलने पर उनको समथकों नें फूल मालाओं से लाद दिया गया|
फतेहगढ़ के कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पद पर कुलदीप की ताजपोशी के साथ ही उनके सभी डायरेक्टर भी निर्विरोध चुनाव जीत गये| बैंक के बाहर दोपहर से ही समर्थक एकत्रित होने शुरू हो गये थे| दोपहर बाद लगभग तीन बजे तक बैंक के बाहर मेले जैसा माहौल नजर आ रहा था| जनपद के साथ ही साथ गैर जनपद से भी पदाधिकारी अध्यक्ष की ताजपोशी में पंहुचे|
अपर जिलाधिकारी व चुनाव के निर्वाचन अधिकारी विवेक श्रीवास्तव नें डायरेक्टरों को प्रमाणपत्र वितरित किये| इसके बाद अध्यक्ष की विधिवत घोषणा कर दी| सभी डायरेक्टर और अध्यक्ष के निर्विरोध निर्वाचित होंने से सपा के पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव का किला खाक में मिल गया|
कौन-कौन बना निर्विरोध डायरेक्टर
बाद कुल 14 संचालन समिति के सदस्य के पदों कायमगंज तहसील से अनारक्षित सीट से वीरेंद्र  कठेरिया व कुलदीप गंगवार, सदर तहसील से अन्य पिछड़ा वर्ग से पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष भू देव राजपूत व अनारक्षित सीट दिनेश चन्द्र मिश्रा, छिबरामऊ की अनारक्षित सीट से आनन्द किशोर दुबे, अन्य समितियां अनारक्षित सीट से शैलेन्द्र सिंह राठौर, अमृतपुर अनारक्षित सीट पर भाजपा नेता भास्कर दत्त द्विवेदी की माँ रतनेश द्विवेदी, तिर्वा अनारक्षित सीट से अजय कुमार, अनुसूचित जाति आरक्षित सीट से रामपाल, कन्नौज अनारक्षित सीट से अरविन्द कुमार की ताजपोशी हुई| लेखा कृषि बैंकिंग प्रबन्धन एवं विधि विशेषज्ञ- वृत्तिक के विधि सीट पर रामेन्द्र सिंह, लेखा बैंकिंग पर अमर सिंह कुशवाह, अर्थशास्त्र से नरेश चन्द्र की निर्विरोध ताज पोशी हुई|
सांसद मुकेश राजपूत, सत्यपाल सिंह, विधायक अमर सिंह खटिक, भोजपुर नागेन्द्र सिंह राठौर,विधायक सुशील शाक्य, जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता,  मिथलेश अग्रवाल, प्रांशु दत्त द्विवेदी, पूर्व चेयरमैन शमसाबाद विजय गुप्ता, चेयरमैंन कायमगंज सुनील चक, डॉ० प्रभात अवस्थी, पूर्व जिला महामंत्री विमल कटियार, प्रभात मिश्रा, राजकुमार वर्मा, संजीव गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, शिवांग रस्तोगी, रानू दीक्षित, पंकज पाल, आलोक राजपूत  आदि ने फूल मालाओं से स्वागत किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments