Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEई-रिक्शा एजेंसी के मालिक की टीएसआई से धक्का-मुक्की

ई-रिक्शा एजेंसी के मालिक की टीएसआई से धक्का-मुक्की

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) सोमवार को चेकिंग के दौरान कुछ ई-रिक्शा को पुलिस के चंगुल से बचाने के लिए पंहुचे एजेंसी मालिक नें यातायात प्रभारी से धक्का-मुक्की का प्रयास किया|जिसके बाद टीएसआई ने उसे हिरासत में ले लिया| पुलिस उसे कोतवाली ले गयी|
शहर कोतवाली क्षेत्र के लाल दरवाजे पर यातायात प्रभारी देवेश कुमार वाहनों का
चेकिंग अभियान चला रहे थे| उसी समय उन्होंने ई-रिक्शा चालकों के चालान नो-एंट्री में आने के चलते कर दिए| जिससे ई-रिक्शा चालकों की मदद में थाना मऊदरवाजा के निकट स्थित ई-रिक्शा कंपनी के मालिक सूचना दी और मदद के लिए बुला लिया|
एजेंसी मालिक नें टीएसआई से आकर चालान ना काटने की वकालत की| जिस पर टीएसआई ने बताया कि नो-एंट्री में आदेश ना होनें के बाद भी यह लोग प्रवेश करते है| जिससे जाम लगता है| जिस पर टीएसआई के साथ ई-रिक्शा कम्पनी के मालिक से नोकझोंक होनें ली| दोनों में जमकर नोकझोक हुई| सूचना मिलने पर आईटीआई चौकी इंचार्ज रविन्द्र निषाद और कादरी गेट चौकी इंचार्ज हरिओम त्रिपाठी आदि फोर्स के साथ पंहुचे| युवक ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया| वही पुलिस का कहना है कि युवक नें पुलिस से अभद्रता की| मना करने पर धक्का-मुक्की कर दी|
यातायात प्रभारी देवेश कुमार नें बताया की युवक से कोई लेना देना नही था| जो नोएंट्री से आये थे उन्ही पर कार्यवाही की गयी| युवक अनावश्यक पुलिस से विवाद कर रहा था| उसे कोतवाली पुलिस के हवाले किया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments