फर्रुखाबाद में भी टिड्डी दल की एंट्री, किसानो में बढ़ी बेचैनी

FARRUKHABAD NEWS कृषि जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(कम्पिल प्रतिनिधि) टिड्डी दल ने कासगंज से फर्रुखाबाद में एंट्री कर ली है। इसके बाद से कृषि विभाग भी अलर्ट हो गया है। हालांकि इन टिड्डियों का रुख किस तरफ होगा यह हवा तय करेगी| अभी उनका रुख कायमगंज की तरफ था| शाम होते होते टिड्डी दल मोहम्मदाबाद के खिमसेपुर में पंहुच गया है|
बीते कई दिनों से आ रही खबरों के बाद जनपद में किसान पहले से ही टिड्डी दल को  लेकर डरा हुआ था| रविवार दोपहर बाद कासगंज से होते हुए टिड्डी दल जनपद की सीमा में दाखिल हो गया| यह कम्पिल से होते हुए कायमगंज की तरफ बढ़ रही है| किसानों नें उन्हें थाली आदि बजाकर भागना शुरू कर दिया है|
ब्रिडिग हुई तो ज्यादा होगा खतरा
कृषि विभाग को सबसे ज्यादा खतरा टिड्डी दल की ब्रीडिग से है। यदि टिड्डी दल जिले में एंट्री कर भी गया तो यह रुकना नहीं चाहिए। क्योंकि जहां भी टिड्डी दल रुक जाता है तो वहीं पर उसकी ब्रीडिंग भी हो जाती है। ये टिड्डी उन जगहो पर फसलों समेत पेड़ों को भी चट कर देते हैं।
कृषि विभाग ने मॉनिटरिग की शुरू
कृषि विभाग ने अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी है। विभाग ने 500 लीटर पेस्टिसाइड दवा के लिए पहले से तैयारी की हुई है। इसके साथ ही पंप की भी व्यवस्था की गई है।
जिला कृषि अधिकारी राकेश कुमार नें जेएनआई न्यूज को बताया कि टिड्डी दल को लेकर पेस्टिसाइड दवा और पंपों की व्यवस्था विभाग ने कर ली है। स्टाफ के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया गया है। 30 ट्रैक्टर के साथ ही दमकल की गाड़ियाँ व नगर पालिका के टेंकर तैयार है| उन्हें बचाव में लगाया जा रहा है|