फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) हिंदुस्तान की आन बान शान पर मर मिटने की शपथ लेकर 361 रिक्रूट भारतीय सेना में शामिल हो गए डियर राजीव पुरी ने परेड की सलामी लेकर जवानों की हौसला अफजाई की। उन्होंने चीन की सीमा पर चल रहे तनाव का भी उल्लेख कर जवानों की रगों में दुश्मन के प्रति कठोर रवैया अपनाने तथा सरहद की हर हाल में रक्षा करें का वचन लिया।
शनिवार को राजपूत रेजीमेंट सेंटर के करीब का मैदान में 361 रिक्रूटो ने देश की हर हाल में रक्षा करने की शपथ ली एडजेेंट कर्नल अमित कुमार ने जवानों को तिरंगे की सौगंध दिलाई। इससे पहले सेंटर कमांडेंट ब्रिगेडियर राजीव पुरी ने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली उन्होंने कहा की कोरोनावायरस दौरान हुई पासिंग आउट परेड में जवानों के परिजनों को वह नहीं भुला पाए लेकिन जवानों की हौसला अफजाई व जज्बे को ऊंचा करने के लिए कहा कि योद्धा के लिए पहले राष्ट्र सेवा होती है उसके बाद परिवार की बारी आती है।
ब्रिगेडियर ने विगत दो ढाई में मां से चीन की सीमा पर चल रहे तनाव का भी जिक्र किया उन्होंने कहा कि आप मुझसे कुछ जवान देश की उत्तरी सीमा ऊपर भी तैनात किए जाएंगे तैनाती के दौरान दुश्मन को अच्छा सबक सिखाना है सभी जवानों को पूरे मनोयोग और पराक्रम के साथ देश की सरहद की रखवाली करनी है उन्होंने उत्कृष्ट ट्रेनिंग करने वाले रिक्रूट महेंद्र सिंह सुरेंद्र कुमार और विनीत कुमार को मेडल लगाकर सम्मानित किया परेड का नेतृत्व रिक्रूट श्रेष्ठ सोम ने किया इस दौरान डिप्टी कमांडेंट कर्नल नवीन शर्मा कर्नल अमित कुमार कर्नल एसएस यादव लेफ्टिनेंट कर्नल नीरज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।