फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को भाजपा द्वारा आयोजित क्षेत्रीय वर्चुअल जनसंवाद रैली कार्यक्रम के द्वारा आवास विकास स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं एवं जनपद के सभी मंडलों में केंद्रीय मंत्री स्मृति स्मृति ईरानी को सुना |
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी नें जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान उन्होंने वर्तमान में कोविड-19 वैश्विक महामारी के द्वारा केंद्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा किए गए प्रयासों की भी जानकारी दी। रूपेश गुप्ता ने कहा जनपद में मंडल स्तर से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं ने जनसंवाद वर्चुअल रैली में बड़ी संख्या में भाग लिया उन्होंने बताया पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के द्वितीय कार्यकाल के 1 वर्ष में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए धारा 370 आर्टिकल 35 तीन तलाक नागरिकता संशोधन कानून एवं राम मंदिर जैसे मुद्दों को सुलझा कर सशक्त भारत की नींव डाली केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने चौमुखी विकास के लक्ष्य को प्राप्त करते हुए लोगों के जीवन को सरल बनाने का कार्य किया पीएम मोदी के डिजिटल भारत संकल्प को चरितार्थ करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने लोगों से संवाद स्थापित करने में सफलता प्राप्त की हैं। कोविड-19 वैश्विक महामारी जैसी विषम परिस्थितियों में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सेवा कार्य के माध्यम से लोगों तक मदद पहुंचाने का कार्य किया जो विपक्ष मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर उंगली उठाता है उस विपक्ष की तिलमिला हट साफ नजर आती है|
इस दौरान पार्टी कार्यालय में जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता, जिला आईटी संयोजक अभय प्रताप सिंह, आयुष सक्सेना, राजीव मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे।
कायमगंज मंडल के नगर मंडल में आयोजित वर्चुअल जनसंवाद रैली कार्यक्रम सीपी गेस्ट हाउस में संपन्न हुआ| इस दौरान वहां उपस्थित प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी के उद्बोधन को सुना। इस दौरान मुन्ना लाल गुप्ता, कैलाश रस्तोगी, शरद मिश्रा, आमोद शर्मा आदि रहे| भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने वरना खुर्द में उपस्थित लोगों के साथ केंद्रीय मंत्री का उद्बोधन सुना।