Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकोरोना अस्पताल से गायब मिले प्रभारी, जबाब-तलब

कोरोना अस्पताल से गायब मिले प्रभारी, जबाब-तलब

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी नें शनिवार को कोविड-19 एल-1 समकक्ष अस्पताल डॉ० अनार सिंह मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया| जिसमे प्रभारी के मौके परना मिलने से उनसे जबाब तलब किया गया है|
निरीक्षण करने पंहुचे डीएम मानवेन्द्र सिंह नें भोजन गुणवत्ता, साफ-सफाई की व्यवस्था देखी और सफाई पर पूरा ध्यान देनें के निर्देश दिये| डॉ० प्रभात नें जिलाधिकारी को बताया कि सफाई व्यवस्था पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है| उन्हें मौके से सेंटर प्रभारी डॉ० दीपक कटारिया नदारत मिले| जिस पर डीएम नें कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जबाब-तलब किया है|
फैसिलिटी क्वॉरेटाइन सेन्टर में भी मिली अव्यवस्था
डीएम नें फैसिलिटी क्वॉरेटाइन सेन्टर मेजर एसडीसिंह मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया| यहाँ उन्हें अव्यवस्था मिली| मरीजों नें बताया कि दो दिन से पानी की सप्लाई खराब है, सफाई भी अच्छी नहीं हो रही है। जिलाधिकारी ने तत्काल पानी सप्लाई ठीक कराने के निर्देश दिये| इसके साथ ही सीएमओ डॉ० चन्द्रशेखर को डीएम ने कड़ी हिदायत देकर व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिये|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments