लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज अपने इतिहास में पहली बार एक बड़े आयोजन से वंचित रहेगा। यूपी बोर्ड का हाईस्कूल व इंटर 2020 का रिजल्ट इस बार प्रयागराज के स्थान पर लखनऊ से जारी होगा। इस बार रिजल्ट बोर्ड के सभापति यानी सचिव के स्थान पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम व माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा जारी करेंगे।
उप मुख्यमंत्री तथा माध्यमिक व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा 27 जून को दोपहर 12.00 बजे लोक भवन (मुख्यमंत्री कार्यालय) से बोर्ड का रिजल्ट जारी करेंगे। अभी तक बोर्ड का रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा परिषद के प्रयागराज के कार्यालय में बोर्ड सचिव घोषित करते थे। बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 5611072 विद्यार्थी पंजीकृत थे और इसमें से 480591 विद्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। ऐसे में 5130481 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। 18 फरवरी से शुरू हुईं बोर्ड परीक्षाएं छह मार्च को खत्म हुई थी। 16 मार्च से मूल्यांकन शुरू किया गया था लेकिन, कोरोना आपदा के कारण इसे स्थगित कर दिया गया।
पांच मई को ग्रीन जोन के 20 जिलों में मूल्यांकन शुरू हुआ और आरेंज जोन में 12 मई व रेड जोन के 19 जिलों में 19 मई से मूल्यांकन शुरू किया गया। हाईस्कूल व इंटर की कुल 3.09 करोड़ कापियों का मूल्यांकन करवाया गया। कोरोना आपदा के बावजूद भी यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम तैयार करने में सफल रहा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडे ने अपर मुख्य सचिव सूचना को पत्र लिखकर लोकभवन में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करने की अनुमति मांगी है। विभागीय अफसरों के साथ विभाग के मंत्री भी बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी होने के समय मौजूद रहेंगे।
2003 और 2007 में हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम लखनऊ निदेशक कार्यालय से जारी हुआ था। इंटरमीडिएट का परिणाम बोर्ड मुख्यालय से ही घोषित हुआ था। अधिकारियों का कहना है कि ऐसा यूपी बोर्ड के सचिव और सभापति में टकराव के चलते किया गया था। कोरोना काल में पहली बार 10वीं और 12वीं दोनों के रिजल्ट एक-साथ लखनऊ से जारी किए जा रहे हैं।