Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCOURT NEWSपति और उसकी प्रेमिका के खिलाफ महिला नें दायर की याचिका

पति और उसकी प्रेमिका के खिलाफ महिला नें दायर की याचिका

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) अपने अय्याश पति व उसकी प्रेमिका के खिलाफ महिला ने न्यायालय में याचिका अधिवक्ता डॉ० दीपक द्विवेदी के माध्यम से दायर की|
शहर कोतवाली के महादेव प्रसाद गली निवासी महिला मारिषा गुप्ता नें अपने पति अमित गुप्ता और उसकी प्रेमिका सिमरन के खिलाफ याचिका दायर की| जिसमे उसने अपने पति को जिस्म फरोशी का व्यापार करने का आरोप लगाया| मनीषा का कहना है कि उसने पूर्व में पति द्वारा बंधक बनाकर मारपीट करने के सम्बन्ध में पति व उसकी प्रेमिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था|  लेकिन उसके पति ने तमंचे के बल पर दाता दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करा लिये| मारिषा ने कहा कि विवेचक जाँच समय से पूर्ण नही कर रहा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments