Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEकोरोना से दीवान की मौत के बाद कोतवाली सील, पूरा स्टाफ क्वारंटाइन

कोरोना से दीवान की मौत के बाद कोतवाली सील, पूरा स्टाफ क्वारंटाइन

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) कोरोना से शहर कोतवाली के दीवान की मौत के बाद शहर कोतवाली को सील कर दिया गया है| इसके साथ ही साथ पूरी कोतवाली का सेनीटाइजेशन किया गया|
दीवान शहर कोतवाली में तैनात कानपुर के खागा उमरा गूरालुट निवासी 58 वर्षीय ओमप्रकाश शर्मा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पुलिस महकमें में हड़कंप है| उनकी बीते दिन मौत भी हो गयी थी| जिसके बाद पूरी कोतवाली में सेनीटाइजेशन किया गया| वही कोतवाली में जो भी लोग तैनात है उन सभी पुलिस कर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है|
कोतवाली के सभी कर्मियों के होंगे सैम्पल
कोतवाली में तैनात सभी पुलिस कर्मियों का कोरोना टेस्ट किया जायेगा| इसके लिए स्वास्थ्य टीम मंगलवार शाम कोतवाली पंहुचे|
आस-पास के थानों से संचालित होगी शहर कोतवाली
कोतवाली सील होनें से उसका कार्य आस-पास के थानों से लिया जायेगा| उनको शहर कोतवाली की फ़िलहाल व्यवस्था के लिए रखा जायेगा|
पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें जेएनआई न्यूज को बताया कि कोतवाली को सील कर दिया गया है| पूरे जिले के सभी कोतवाली थानों का सेनीटाइजेशन किया जायेगा| पुलिस लाइन, अधिकारियों व कर्मियों के आवासों में सेनीटाइजेशन कराया जा रहा है| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments