फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार को 25 जून से होने वाले कॉपरेटिव चुनाव को लेकर कन्नौज एवं फर्रुखाबाद की संयुक्त बैठक संपन्न हुई। बैठक में आगामी चुनाव की तैयारी को लेकर समीक्षा की गई।
आवास विकास स्थित भाजप के जिला कार्यालय पर हुई बैठक में कॉपरेटिव प्रदेश सह संयोजक आनंद दुबे ने कहा कॉपरेटिव के पिछले कई चुनावों से सपा सत्ता और बाहुबल के दम पर असंवैधानिक तरीके से कॉपरेटिव पर कब्जा करती आई है लेकिन भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र में विश्वास रखते हुए संवैधानिक तरीकों का पालन करके कॉपरेटिव पर जीत दर्ज करेगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा कॉपरेटिव के समस्त 14 डायरेक्टर पदों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जीतेंगे। इस बार कॉरपोरेटिव पर भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराएगा। इस कोर कमेटी की बैठक में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह,कॉरपोरेटिव चुनाव प्रभारी शैलेंद्र सिंह राठौर,अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य,कन्नौज भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत, कन्नौज पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष आनंद सिंह, भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, कायमगंज विधायक अमर सिंह खटीक, पूर्व विधायक बनवारीलाल दोहरे, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता, जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी मौजूद रहें।