Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTट्रक की टक्कर से बाइक सबार पेंटर की मौत, दो जख्मी

ट्रक की टक्कर से बाइक सबार पेंटर की मौत, दो जख्मी

फर्रुखाबाद:(कायमगंज प्रतिनिधि) बहनोंई के घर से लौट रहे बाइक सबार तीन युवकों को अज्ञात ट्रक नें जोरदार टक्कर मार दी| जिससे तीनो जख्मी हो गये| उन्हें सीएचसी लाया गया जहाँ एक को मृत घोषित कर दिया गे जबकि दो की हालत गंभीर होंने पर लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया |
थाना मेरापुर के ग्राम चदना निवासी 22 वर्षीय विकास पुत्र हरीश चन्द्र जाटव अपने भाई 20 वर्षीय रोहित व चचेरे भाई 19 वर्षीय अनूप के साथ बहनोई चन्द्र शेखर निवासी डमडेरा के घर गया था |तीनो बाइक से वापस आ रहे थे| उसी दौरान रिटौल के निकट एक अज्ञात ट्रक नें बाइक सबारों को कुचल दिया| जिससे तीनों गंभीर हो गये| सूचना पर पुलिस कर्मी दलवीर सिंह, राजकुमार आदि मौके पर आ गये| उन्होंने तीनों को सीएचसी भेजा| जहाँ डॉ० शोभित नें विकास को मृत घोषित कर दोनों घायलों को लोहिया रिफर कर दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments