Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeACCIDENTथ्रेशर से कटकर ट्रैक्टर चालक की दर्दनाक मौत

थ्रेशर से कटकर ट्रैक्टर चालक की दर्दनाक मौत

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद प्रतिनिधि) थ्रेशर (कटर) से उर्द की फसल काट रहे ट्रैक्टर चालक की उसमे फंसकर कटने से मौत हो गयी| पुलिस नें मौके पर जाकर पड़ताल की| लेकिन परिजनों नें पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दनियापुर निवासी 25 वर्षीय मोहित पुत्र छग्गे लाल अपने परिवार के ही अहिबरन सिंह का ट्रैक्टर चलाता है| सोमवार को वह कुडियानी निवासी मनोज यादव के खेत में खड़ी उर्द की फसल को काट रहा रहा था| उसी दौरान उसका गमछा थ्रेशर (कटर) में फंस गया| जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी|
मामले की जानकारी होते ही परिजन मौके पर पंहुचे उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया| उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार नें मौके पर जाकर पड़ताल की| लेकिन परिजनों नें शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments