Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS12 घंटे बाद पकड़े गये गायब कोरोना पॉजिटिव का एक घंटे हाईप्रोफाइल...

12 घंटे बाद पकड़े गये गायब कोरोना पॉजिटिव का एक घंटे हाईप्रोफाइल ड्रामा

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) शहर की गंगा नगर कालोनी में निकला कोरोना पॉजिटिव बीते 12 घंटे से फरार था| पुलिस ने उसे आखिर हिरासत में ले लिया और स्वास्थ्य टीम के द्वारा उसे उसे कोरनटाइन सेंटर भेज दिया|
शनिवार को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद गंगा नगर निवासी विपिन सिंह अचानक गायब हो गया था| जिसके बाद से जिला प्रशासन के हाथ पैर फूल गये थे| पुलिस पूरी तरह स उसकी तलाश में जुट गयी| 12 घंटे विपिन जिन्दा बम बनकर पूरे शहर में घूमता रहा| उसने शराब भी पी| पुलिस नें उसका पता सर्विलांस से लगाने का प्रयास किया और आखिर पुलिस को 12 घंटे के बाद सफलता मिली| पुलिस को सूचना मिली की विपिन गंगा नगर के पवनकोल्ड के निकट बाइक पर है| जिसके बाद कादरी गेट चौकी इंचार्ज हरिओम त्रिपाठी नें फोर्स के साथ जाकर उसे रोंक लिया| विपिन पूरी तरह नशे में था| उसने चौकी इंचार्ज से भी गाली-गलौज कर दिया|
तकरीबन एक घंटे चले हाई प्रोफाइल ड्रामा के बाद आखिर स्वास्थ्य टीम ने उसे 108 एम्बुलेंस से कोरेनटाइन सेंटर भेजा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments